बीएसए दफ्तर से 70 हजार की रिश्वत लेते बाबू तथा संविदा कर्मी रंगे हाथों पकड़े
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की चितौली रोड पर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से एक बाबू तथा एक संविदाकर्मी को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया था जिसमें दोनों ही फंस गए। रिश्वतखोरों को पकड़ने के बाद टीम उन्हें देहात थाने ले गई। मामले की जांच जारी है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले लंबे समय से बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय रिश्वतखोरी का अड्डा बन गया था जहां पर कर्मचारियों को प्रताड़ित कर उनसे रुपए मांगे जा रहे थे। यदि रिश्वतखोरों से सख्ती से पूछताछ की जाए तो कई बड़े अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
यह है मामला:
मामला मंगलवार का है जब बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अचानक मेरठ से विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दो रिश्वतखोरों को दबोच लिया जिनमे से एक दीपेंद्र है जो कि बाबू है तथा दूसरा संविदाकर्मी निखिल शर्मा है। रिश्वतखोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी है।
स्कूल के नवीनीकरण से जुड़ा है मामला:
मामला स्कूल के नवीनीकरण से जुड़ा बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता सुकुमार की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था जिन्हें रिश्वत के साथ दबोच लिया गया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के एवज में रिश्वत की मांग की गई जिसके बाद मेरठ थाना इकाई की टीम ने बीएसए कार्यालय जनपद हापुड़ में तैनात सहायक लेखाकार संविदा कर्मी निखिल शर्मा तथा कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा को कार्यालय परिसर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
