हापुड, समाज (ehapurnews.com): हापुड में आजाद समाज पार्टी का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। एडवोकेट संदीप कुमार जिला अध्यक्ष काशीराम हापुड के निवास कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अजीत सिंह रामगढ़ी को नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। संजीव कुमार को भी सदस्यता दिलवाई गई और बंटी कुमार को भी सदस्यता दिलाई गई। आजाद समाज पार्टी की और कृष्ण पाल भीम नगर को भी आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर उपस्थित भाई एडवोकेट संदीप कुमार जिला अध्यक्ष, काशीराम हापुर तासकीन सैफी जीतू बाबूगढ़ एडवोकेट, सहजेब जिला संगठन मंत्री, डॉक्टर सोनवीर सिंह जिला संगठन, मंत्री सुरेंद्र उर्फ लाला जिला उपाध्यक्ष, काशीराम हापुड़ सोनू भाई पिलखुआ वाले, पदम सिंह, मनोज भारती ,पूरन लाल रामगढ़ी को सदस्यता दिलाई गई ।
श्री दिगंबर जैन समाज हापुड़ के महामंत्री अशोक जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
