आजाद अधिकार सेना ने नीट परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

0
80








आजाद अधिकार सेना ने नीट परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजाद अधिकार सेना पार्टी हापुड़ द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित प्रत्यावेदन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा। आजाद अधिकार सेना की तरफ से बताया गया 2017 में स्थापित राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) प्रारंभ से विवादों के केंद्र में रही है और हर वर्ष की नीट परीक्षा में भारी घोटाले की बात आयी है। नीट 2024 में जो तथ्य सामने आए हैं और ग्रेस मार्क्स के रूप में जो खुलासा हुआ है, वह पूर्व के सभी आरोपों को सत्यापित करते दिखते हैं। लोगों के मध्य यह आम धारणा है कि नीट 2024 की परीक्षा में एक से सवा करोड़ रुपए प्रति सीट के हिसाब से बेचा गया है जिस प्रकार मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क दिए गए और जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें हटाया गया। वह इन आरोपों को और अधिक बल प्रदान करता है। इन तथ्यों के दृष्टिगत आजाद अधिकार सेना आज 15 जून 2024 को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज करातें हुए व्यापक न्यायहित में इस घोटाले की तत्काल सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करतीं हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष मधुर मिश्रा जिला अध्यक्ष आईटी बिग्रेड योगेश चन्द्र विधानसभा अध्यक्ष नदीम सदस्य रिजवान शेख़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132