सेवा पखवाड़ा में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर घोषित सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को हापुड़ में लाभार्थियों के गोल्डन आयुष्मान कार्ड बना गए और उन्हें वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, अपर जिलाधिकारी ज्योतषना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी तथा सीएचसी प्रभारी डा.दिनेश खत्री ने गोल्डन आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए। जगह-जगह कैम्प लगा कर भी आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। हापुड़ सीएचसी में शनिवार को करीब दो सौ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है और स्थान-स्थान पर शिविर लगा कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। यह पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur