अनेक रोगों में दुष्प्रभाव रहित व सफल उपचार कर रहे हैं आयुर्वेद सर्जन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश भर में हर जिले में कम से कम दो आयुर्वेद सर्जन उपलब्ध है और वे हड्डी एवं जोड़ रोग से लेकर त्वचा रोग और गुदा रोगों में दुष्प्रभाव रहित, कम खर्च और अन्य पद्धतियों की अपेक्षा अधिक सफल सर्जरी कर रहे हैं। यह जानकारी देश के 7 राज्यों से आये 150 आयुर्वेद सर्जनों के प्रकाश रीजेंसी , हापुड़ में आयोजित प्रोक्टोकोन में डी गयी। कार्यक्रम में सर्जरी सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा रोगियों को निशुल्क परामर्श और शल्य क्रिया सेवा प्रदान की। आयुर्वेद सर्जरी सम्बंधित यंत्र, उपकरण, औषधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
कार्य्रक्रम के आयोजक डा धन्वन्तरि त्यागी ने बताया कि प्रोफ़ेसर डी के द्विवेदी बरेली, प्रोफ़ेसर अवधेश पांडेय बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, डा हेमराज शर्मा हिमाचल प्रदेश, डा रचना आल इण्डिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद दिल्ली ने आयुर्वेद सर्जरी के नवीन आयामों पर प्रकाश डाला।
कैंसर की आरंभिक पहचान विषय पर डा पियूष गुप्ता कैंसर सर्जन, एम् आर आई और अल्ट्रासाउंड का विश्लेषण डा गीत तिवारी रेडियोलॉजिस्ट ने किया।
उद्घाटन डा एन एस त्यागी (पूर्व सदस्य सीसीआईएम आयुष मंत्रालय) ने की। अध्यक्षता डा अशोक राणा क्षेत्रीय आयुर्वेद तथा यूनानी अधिकारी हापुड़ ने की। मुख्य अथिति डा प्रदीप दीक्षित सीनियर सर्जन और नगर पालिका अध्यक्ष सिकंदराबाद रहे , अतिथि के रूप में डा संजय जाखड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुर्वेद फेडेरशन आफ इंडिया रहे।
निशुल्क जांच और परामर्श कार्य डा अमित शर्मा गाजियाबाद, डा अशोक तोमर गौतमबुद्ध नगर ने 45 रोगियों को जांच और परामर्श दिया, सर्जरी सम्बंधित एक्सपो का दायित्व डा करुण शर्मा और डा आशुतोष सिंह ने संभाला
डा अनुज त्यागी गाजियाबाद, डा दीपक राठी दिल्ली, डा आर्यन त्यागी मेरठ, डा निखिल त्यागी गढमुक्तेष्वर, डा अमन गिरी हापुड़, राकेश भरद्वाज, डब्बू, राजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437