हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्योहारों पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के चलते ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाकर ट्रेन का संचालन कराया जाएगा जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। बढ़ती वेटिंग लिस्ट के चलते दोनों ट्रेनों में एक-एक स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055