स्वच्छता महाभियोग को लेकर जागरूकता
हापुड वि(ehapurnews.com): स्वच्छता जागरुकता अभियान दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।अभियान को सफल बनाने हेतु बुधवार को एक बैठक की गई। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के तत्वाधान में जनपद हापुड़ में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 से 08 अक्टूबर, 2023 तक साप्ताहिक स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके संबंध में आज दिनांक 27.09.2023 को श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बैठक आहूत की गयी। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बैठक में उपस्थित श्री शैलेन्द्र कुमार प्रतिनिधि जिला विधालय निरीक्षक, हापुड़ एवं देशराज वत्स प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी, हापुड़ को जनपद हापुड़ के समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं जिला सूचना अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा को स्वच्छता जागरुकता अभियान का प्रचार-प्रसार समस्त समाचार पत्र / न्यूज चैनल / इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि जनपद हापुड़ में दिनांक 02.10.2023 को स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत प्रभात फैरी का भी आयोजन किया ।