संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जागरुकता रैली

0
146
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जागरुकता रैली

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): संचारी रोग नियंत्रण अभियान हापुड़ में एक जुलाई, शनिवार से शुरु हो गया, जो पूरे एक माह तक चलेगा। अभियान का श्रीगणेश जिला पंचायत हापुड़ की अध्यक्ष रेखा नागर ने फीता काट कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह जरुरी है कि सभी अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, कचरा निस्तारण व जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दें।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक जागरुकता रैली भी निकाली गई जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, चेयरमैन पुष्पा देवी, सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने हरी झंडी दिखा कर किया। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरुक करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील त्यागी ने जिला पंचायत अध्यक्ष व चेयरमैन को एक-एक पौधा भेंट किया।

भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214