अवनितिका तिवारी ने आर्टिकल्स में बनाया गंगा मन्दिर, किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नित्य प्रतिदिन होने वाली मां गंगा की आरती के पश्चात् कक्षा पांच की छात्रा अवनितिका तिवारी को गंगा सभा ने सम्मानित किया। आरती समिति के प्रबंधक मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवनितिका तिवारी सेनरा पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है जिसने प्रतियोगिता में बृजघाट आरती स्थल के समीप गंगा मन्दिर स्थित है जिसका स्वरूप अवनितिका तिवारी ने अपने आर्टिकल में गंगा मन्दिर का नक्शा बनाया जो सभी के आकर्षण बन गया जिसकी रूप रेखा को देख कल गंगा सभा ने अवनितिका तिवारी को सम्मानित किया और शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया। मौके पर अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी, संचालक कपिल शर्मा, मनोज तिवारी, अनिल कोशिक, राकेश केवट, मोहन केवट, राजकुमार लालू आदि मौजूद रहे।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996