हापुड़, अशोक तोमर (ehapurnews.com): आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के धंधेबाजों के विरूद्ध जनपद हापुड़ में चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया तथा एक मोटरसाइकिल जब्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी बी मानिक, मनीष गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई और इसी क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी, विकास चौधरी, अरुण कुमार व विवेक दूबे तथा समस्त स्टाफ द्वारा क्षेत्र-1 हापुड में चमरी, कासमपुरा व भीमनगर व क्षेत्र-2 धौलाना में नरेना व पारपा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कोई अवैध शराब बरामद नहीं की गई तथा क्षेत्र-3 गढ में बलवापुर, चकलठीरा, शेरा किशना की मडैया, अबदुलापुर, नया गाँव इनायतपुर, रेत वाली मडैया आदि गांवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान बलवापुर से प्रीति पत्नी कलवा के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई तथा इनायतपुर से चरन सिंह पुत्र जगगन को एक मोटर साईकिल पर एक पेटी क्रेज़ी रोमियो ब्रांड विदेशी शराब (छत्तीसगढ़ ब्रिक्री हेतु) के साथ गिरफ्तार कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही कर जेल भेज गया।
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169
