पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मोबाइल के नकली पावर बैंक बनाए जाते थे। पुलिस ने पिलखुवा के मौहल्ला सद्दीकपुरा में एक मकान में छापा मारा जहां उसे नामी और बड़ी कंपनियों के स्टीकर मिले जिसे नकली पावर बैंक पर चिपकाकर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बेचा जाता था। मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री में पुलिस को नामी कंपनियों के स्टीकर के साथ-साथ लाखों रुपए के नकली पावर बैंक और केवल भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

