अवैध खनन में लगे चार ट्रैक्टर सीज

0
759
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़:जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रहा है। बीती रात अवैध परिवहन की सूचना पर विभाग द्वारा जनपद हापुड़ के तहसील हापुड़ में दो अलग- अलग जगह कारवाही की गई, जिसमें ग्राम छपकौली की नहर के पास से खनन करके मिट्टी लाते हुए 4 ट्रैक्टर थाना बाबूगढ़ में सीज़े किये गए, इसी तरह ग्राम बड़ोदा सिहानी में एक ट्रैक्टर प्रशासन की गाड़ियां देखककर मौके से ट्रैक्टर को उसके साथ लगी मिट्टी से भरी हुई ट्राली को मौके पर छोड़कर भाग गया जिसे दूसरे ट्रेक्टर की मदद से वहाँ से निकालकर थाना हाफिजपुर में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी सुरेंद्र कुमार जिला खनन अधिकारी ने दी।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-