हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में शनिवार को एक ऑटो ने आगे चल रही कार में ज़ोरदार टक्कर मारदी। इस दौरान ऑटो चालक को काफी चोटे आई हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान स्विफ्ट कार की पिछला हिस्सा और ऑटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कार सवार को भी मामूली चोटें आई हैं।
बता दें कि बहादुरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर शनिवार को बहादुरगढ़ से धौलाना जा रहे थे जैसे ही वह सिखैड़ा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ऑटो ने कार में ज़ोरदार टक्कर मारदी। ऑटो को उपैड़ा निवासी संतोष शर्मा चला रहा था। हादसे के दौरान संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260
