हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के सिंभावली के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सवारियों से भरा एक थ्री व्हीलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसा इतना जोरदार था कि सवारियों में चीख-पुकार मच गई जबकि ऑटो चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू की और ऑटो को साइड कराया।
आपको बता दें कि सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है। जनपद हापुड़ के सिंभावली के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास यह हादसा रविवार की देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि गन्ने से लदा एक ट्रक किन्हीं कारणों से खराब हो गया जिसे गन्ना ट्रक यार्ड में खड़ा किया गया था। इसी बीच बाबूगढ़ से गढ़ की ओर जा रहा एक थ्री व्हीलर खड़े ट्रक से टकरा गया। कोहरा इतना भयंकर था कि दृश्यता बेहद कम हो गई। जैसे ही ऑटो ट्रक से टकराया तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ऑटो भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड करा कर जांच शुरू की। बता दें कि कोहरे में वाहनों को रिफ्लेक्टर, हेडलाइट, पार्किंग लाइट, टेल लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा ना करना हादसों को निमंत्रण देना है।