हापुड़ में अवैध प्लॉटिंग पर फिर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर

0
2451






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह प्रकरणों में ध्ववस्तीकरण की कार्रवाई की। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बब्बू, विजय पुत्रगण मंगू, आरिफ तथा कलुआ द्वारा नया बाईपास के पास गोंदी सलाई रोड हापुड़ में 7000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पवन ठाकुर द्वारा मंसूरपुर बाईपास के पास हापुड़ में 6000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, रामकिशन, शाबिर मालिक व अन्य द्वारा ततारपुर काली नदी के पास हापुड़ में 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, देवी सिंह, नरेंद्र, सत्येंद्र शशि कौर द्वारा गांव मंसूरपुर हापुड़ में 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, राजकुमार पंकज त्यागी द्वारा गांव मंसूरपुर हापुड़ में 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा पुष्पेंद्र, दिनेश, शिवकुमार और देवी सिंह द्वारा गांव मंसूरपुर हापुड़ में 1500 वर्ग मीटर में की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, नृपेश सिंह तोमर, अवर अभियंता पीयूष जैन, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here