जब्त किए गए 36 वाहनों की नीलामी 29 को होगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के परिवहन विभाग में 36 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर रही है। नीलामी 29 अप्रैल को होगी। एआरटीओ प्रशासन छवि चौहान ने बताया कि करों के बकाए के कारण 36 वाहन थाने में खड़े हैं। टैक्स न चुकाने पर इन्हें जब्त किया गया था। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद वाहन मालिकों ने बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसके बाद विभाग ने अंतिम नोटिस जारी कर इन वाहनों की नीलामी की तैयारी कर ली है।
बकाया टैक्स न चुकाने के कारण यह वाहन जब्त किए गए थे जोकि विभिन्न थानों में खड़े हैं। इन 36 वाहनों की नीलामी एआरटीओ कार्यालय में की जाएगी। यह कदम विभाग द्वारा बकाए टैक्स की व वसूली के लिए उठाया गया है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
