हापुड़ जनपद में यूपीपीएससी की परीक्षा में 50 फीसदी से कम रही उपस्थिति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में नौ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीएससी की परीक्षा में 42.69 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे।
जनपद हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, सीटीसी इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, श्री जैन कन्या पाठशाला, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज और श्री चंडी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया जहां दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। सुबह की पाली में 3986 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 1708 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इस दौरान 2278 अनुपस्थित रहे। सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 तक प्रथम पाली में परीक्षा आयोजित हुई जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे संपन्न हुई। शाम की परीक्षा में 2290 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बता दें अभ्यर्थियों को दोनों पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में बैठना था। सुबह की पाली के मुकाबले शाम की पाली में कम छात्रों ने परीक्षा दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा रहा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500