हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी में चार लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। युवक की पांच जगह से हड्डी टूटी है। पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मोहल्ला पन्नापुरी निवासी मधु तेवतिया ने बताया कि उसका पुत्र तुषार घर से जिम जाने के लिए निकला था। रास्ते में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी भानू, तथा कोतवाली नगर क्षेत्र के कन्हैयानगर निवासी अरुण जेटली, प्रियांशु उर्फ बब्बू और थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावली निवासी निशांत ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज की। आरोपी किसी पुराने विवाद को लेकर उससे रंजिश मानते थे।
पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके पुत्र पर हमला कर दिया। इस कारण से उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी पांच जगहों से हड्डी टूट गई। इतना ही नहीं गुप्तांगों पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मारपीट में पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। लोगों ने उसे बमुश्किल आरोपियों से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261