हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर स्थित पोस्ट ऑफिस में चोरों ने बीती रात तांडव मचाया। इस दौरान चोरों ने सारे कागज बिखेर दिए। हालांकि इस दौरान चोरों को कोई कीमती चीज नजर नहीं आई। शनिवार की सुबह जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो बिखरे कागज देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पोस्ट ऑफिस में कार्यरत रामकुमार निवासी हरसिंहपुर हाफिजपुर ने बताया कि वह शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस का ताला लगाकर घर गए थे जब वह शनिवार को पहुंचे तो बिखरा सामान देख उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।