निर्माणाधीन मकान में सरिया काटकर चोरी करने का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की अपना घर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में सरिया काटने पहुंचे संदिग्ध को महिला ने देख लिया और शोर मचा दिया जिसके बाद संदिग्ध भाग खड़ा हुआ। लोगों को शक है कि वह सरिया चोरी करने आया था लेकिन जाग होने पर वह भाग खड़ा हुआ।
आपको बता दें कि राजीव कुमार सर्राफ का कॉलोनी में मकान का निर्माण चल रहा है। चोर सरिया काटने वाला था जिसको अनिल मिश्रा की पत्नी व कुलदीप चौहान की माता ने देख लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो चोर मौके से भाग खड़ा हुआ। मोहल्लेवासी एकत्र हुए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरी की गई एक मोटर भी पास पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने मामले में नाराजगी ज़ाहिर की।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

