हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी युवती को जंगल में जबरन ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए यहां-वहां दबिश दे रही है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती को जंगल में जबरन ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुई थी जबकि वह गेहूं लेने के लिए पड़ोस के गांव में गया हुआ था उसकी बेटी घर पर अकेली थी तभी एक व्यक्ति ने उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जमकर पीटा। पीड़िता घर पहुंची और रोने लगी। जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें असलियत का पता चला जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
