हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद के गांव आबिदपुर निवासी ताहिर ने बताया कि उन्होंने करीब दो वर्ष पहले अपनी बहन की शादी जनपद हापुड़ के गांव जोगीपुरा निवासी मोहसिन के साथ की थी। शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल पक्ष के लोग नाखुश थे। ऐसे में ससुरालिए लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते और विवाहिता को प्रताड़ित करते। आरोपी दहेज में गाड़ी और पांच लाख रुपए अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करते। 25 फरवरी 2025 की रात आरोपियों ने विवाहिता को जान से करने का प्रयास किया था। इसकी सूचना फोन के माध्यम से उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन गांव जोगीपुरा पहुंचे और बहन को लेकर चौकी आए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

