हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में एक युवक पर दो आरोपियों ने ईटों से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभिषेक ने बताया कि 10 जून को वह दुकान से सामान लेने जा रहा था। रास्ते में भूरे और कलवा नामक दो व्यक्तियों ने उसे रोका और गाली-गलौज करते मारपीट की। आरोपियों ने ईटों से उसके सिर पर वार कर हत्या का प्रयास किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। लोगों ने जब विवाद को देखा तो वह मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपियों ने हत्या की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
