हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और घर में रह रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी के साथ घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी और दो बाइकों में भी तोड़फोड़ की। साथ ही जमकर पथराव किया। इस दौरान एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए जिनमें से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव बड़ौदा सिहानी निवासी उमर मोहम्मद के अनुसार उसके मामा फराहीम खेत में फसल की कटाई कर सोमवार की शाम ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस कामगारों को खेतों से लेकर गांव उबारपुर जा रहे थे। रास्ते में उनकी किसी से कहासुनी हो गई जिससे गुस्साए आरोपी फराहीम के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया और घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पिकअप गाड़ी और दो बाइकों में भी जमकर तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।