हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराणा और शेखपुर के बीच डीजे संचालक और उसके साथियों पर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान पिकअप का शीशा तोड़ दिया। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद मेरठ के गांव शोल्दा के अंकुर ने बताया कि वह तेज ध्वनी यंत्र बजाने का काम करता है। मामला शनिवार की रात का है। जब वह तेज ध्वनी यंत्र बजाने के लिए बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में आयोजित शादी समारोह में गया था। वहां से वापस लौटते समय गांव लुखराणा व शेखपुर के बीच कुछ आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित व उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान अंकुर व उसके साथी मयंक, आकाश, दीपक, शिवकुमार व विक्की घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
