
विधायक के कैम्प कार्यालय मनाई गई अटल जी की जयन्ती
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विजयपाल आढती के आवास स्थित कार्यालय पर देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर गोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को विधायक ने संबोधित करते हुएकहा कि उन्होने सदैव देश हित के लिए कार्य किया।उनके आदर्श अनुकरणीय है।इस अवसर पर विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओ ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मूलचंद त्यागी, उमेश त्यागी,अनिल त्यागी,नरेंद्र त्यागी, सुधीर शर्मा,रिंकू, धर्मेंद्र अमीन आदि उपस्थित थे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























