हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला हापुड़ के नगर हापुड़ में प्रवेश करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में न प्रवेश करके, किसी इंडस्ट्रीयल एरिया में जा रहे है क्योंकि शहर में प्रवेश करने से पहले दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में ग्राम सबली के मोड़ तक अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली की फैक्ट्री सड़क पर (मेन रोड पर) मौजूद है जो सड़क पर अतिक्रमण कर रखती है। ट्राली, ट्रैक्टर, ट्रक बाड़ी व बड़े ट्रालों का निर्माण खुलेआम हापुड़ कलैक्ट्रेट, एसपी कार्यालय के पास चल रहा है। अनेक बार शिकायत करने पर भी इधर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि दिल्ली हापुड़ का मेन रोड तो साफ-सुथरा व रौनकदार होना चाहिए। लोगों की मांग है कि उच्च अधिकारी मामले में कार्रवाई करें।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हापुड़ में एंट्री के समय प्रतीत होता है कि नगर में नहीं...