हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दो लोगों तथा मेरठ के कैली निवासी व्यक्ति के साथ दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर और काला पत्थर पीक पर पहुंचकर देश का तिरंगा फहराया है। तीनों के हौसलों को देख क्षेत्रवासियों ने उन्हें सराहा है।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड निवासी संजय त्यागी, आवास विकास निवासी नरेंद्र त्यागी तथा कैली निवासी धर्मेंद्र त्यागी ने 3 अप्रैल को हापुड़ से अपनी यात्रा शुरू की थी। एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा से पहले उन्होंने कई महीनों तक योग किया।
10 अप्रैल को वह नागार्जुन पीक 5089 मीटर, 12 अप्रैल को काला पत्थर 5644 मीटर और 13 अप्रैल को एवरेस्ट बेस कैंप 5364 मीटर पर पहुंचे। विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी सागरमाथा यानी माउंट एवरेस्ट 8849 मीटर को जाने वाले वैश्विक पर्वतारोहियों का आधार शिविर यही एवरेस्ट बेस कैंप है। तीनों व्यक्तियों ने बिना किसी परेशानी के एवरेस्ट के बेस कैंप पर चढ़ाई की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
