हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ने के लिए आखिर नगर पालिका परिषद हापुड़ की नींद टूट गई है। सभासदों द्वारा दी गई भूख हड़ताल की चेतावनी के बाद नगर पालिका की नींद टूट गई है। नगर पालिका ने 1000 बंदरों को पकड़कर दूसरे स्थान पर छोड़ने और 800 कुत्तों की नसबंदी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
एक बंदर को पकड़ने, खाना खिलाने और छोड़ने के कार्य के लिए 750 रुपए जबकि एक कुत्ते को पकड़ने, खाना खिलाने व नसबंदी करने इसके बाद छोड़ने के लिए 1200 रुपए प्रति कुत्ता खर्च किया जाएगा। आठ बार टेंडर निकालने के बाद अब जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601