एएसपी ने पुलिस लाइन में खाने की गुणवत्ता को टैस्ट किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस लाईन का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता व खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता को परखा।
अपर पुलिस अधीक्षक मंगलवार को हापुडपुलिसलाइन पहुंचे औल मंगलवार परेड की सलामी ली तथा परेड निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन के गणना कार्यालय, जी0डी0कार्यालय, परिवहन शाखा व क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया गया तथा मैस में खाने की गुणवत्ता,साफ-सफाई व अर्दली रूम में रजिस्टरों को चैक किया।अपर पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ को व्यवस्था की सही रखने के निर्देश दिए।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065



























