हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के सेंट एंटोनी सीनियर सेकेंड्री स्कूल ततारपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को छात्रों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र भी इस दौरान पहुंचे जिनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एएसपी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया जहां छठीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया और रेस, डांस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है लेकिन कोरोना का ग्रहण लगने के कारण छात्र काफी निराश थे जिन्हें इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार था।
प्रतियोगिता के पहले दिन नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरे दिन भी छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया और मनोबल बढ़ाया गया। स्कूल का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के विकास के लिए खेल-कूद भी बेहद जरुरी है।
हापुड़: शराब के ठेके पर ग्राहक व सेल्समैन में मारपीट
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहा के पास स्थित ठेके पर ग्राहक और सेल्समैन में मारपीट…
Read more
























