एएसपी ने बाबूगढ़ थाने में लोगों को किया जागरूक

0
57
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






एएसपी ने बाबूगढ़ थाने में लोगों को किया जागरूक

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल सोमवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को नए कानून के बारे में बताया और नए कानून के प्रति जागरूक कर उन्हें कानून के बारे में समझाने का प्रयास किया। इस दौरान बड़े ही ध्यान से क्षेत्रवासियों ने एएसपी की बातों को सुना l बाबूगढ़ के एएसपी ने बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में व्यापारियों व क्षेत्रवासियों को नए कानूनों के बारे में जागरूक किया।
आपको बता दें कि देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम प्रभावी हो गए हैं। इन कानूनों ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आईपीसी यानी भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। भारतीय दंड संहिता से लेकर भारतीय न्याय संहिता तक में बदलाव किए गए हैं। अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत नई व्यवस्था आगे बढ़ेगी। इस दौरान हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल का बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया। वहीं बाबूगढ़ थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया।

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700