हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इस्कॉन के भक्तों ने शनिवार को हापुड़ में ग्लोबल कीर्तन प्रोटेस्ट के तहत बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान हापुड़ के एसडीएम ऑफिस में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस्कॉन भक्त हाथों में अत्याचार के विरोध में बैनर लेकर सड़कों पर उतरे। हरि नाम संकीर्तन के साथ अपनी बात को रखा। यह प्रोटेस्ट विश्व में इस्कॉन भक्तों द्वारा निकाला जा रहा है।
बता दें कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं को निशाना बना जा रहा है। इस्कॉन टैंपल व मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके विरोध में यह में ग्लोबल कीर्तन प्रोटेस्ट निकाला गया।
B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31
