ढाई लाख का ईनामी आशू जाट पुलिस हिरासत से भागा, गिरफ्तार

0
1240









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ढाई लाख के कुख्यात ईनामी बदमाश आशू जाट को सोमवार की रात हापुड़ पुलिस जैसे ही मुम्बई से लेकर हापुड़ पहुंची तो वह निजामपुर कट के पास पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आशू जाट को दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि जनपद हापुड़ के दो भाजपा नेताओं चन्द्रपाल व राकेश शर्मा तथा नोएडा के व्यापारी गौरव चंदेल की हत्याओं के आरोपी आशू जाट पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसको पुलिस मुम्बई से गिरफ्तार कर हापुड़ ला रही थी कि सोमवार की रात को आशू जाट निजामपुर कट के पास पेशाब करने का बहाना करने लगा और सिपाही अंकुर धामा से पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसी बीच आशू जाट भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा कर आशू जाट को दबोच लिया।

बता दें कि आशू पुलिस गिरफ्तारी के डर से गत कई वर्ष से मुम्बई में भेष बदलकर फल बेच रहा था। एक सटीक सूचना पर हापुड़ पुलिस ने मुम्बई पुलिस के सहयोग से आशू जाट को दबोच लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here