हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभिषेक कुमार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आशा देवी उपायुक्त (स्वतःरोजगार) हापुड़ का स्थानन्तरण जनपद बस्ती में होने के उपरान्त आज उपायुक्त (स्वतःरोजगार) के फलस्वरूप विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा उपायुक्त (स्वतःरोजगार) हापुड़ के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उनके कार्यों की प्रशासा की तथा शुभकामनायें की अन्य जनपद में भी इसी तरह से महनत एवं लगन के साथ कार्य करती रहें। जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप के द्वारा इनके कार्य की प्रशासा की गई एवं जिला मिशन प्रबन्धक तकसीर अहमद के द्वारा इनके कार्यों के दौरान जनपद पर अच्छे कार्यों पर प्रकाश डाला इनके कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2020-21 में उ0प्र0 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में हापुड़ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं 2021-22 में जनपद टोप 10 में रहा उपायुक्त (स्वतःरोजगार) के द्वारा बैंक सखी, आई०सी०आर०पी०, एफ०एल०सी०आर०पी०, समूह सखी आदि कैडरो का चयन किया गया जिससे उनको एक स्थाई रोजगार उपलब्ध हुआ जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई और वह दीदी गरीबी से बाहर निकलकर आई विदाई समारोह में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी०), समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक, लेखाकार एवं सहायक लेखाकार, समस्त बैंक सखी और समस्त सी०एल०एफ० के पदाधिकारी, विकास भवन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457