हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बाबूगढ़ छावनी में गुरुवार की सुबह हो रहे कार्य के चलते जबरदस्त जाम लग गया और वाहनों की रफ्तार थम गई जिससे वाहन चालकों को गर्मी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.
बता दें कि बाबूगढ़ छावनी में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मरम्मत कार्य चल रहा है जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई आ रही है. यही हालात गुरुवार की सुबह दिखाई दिए जहां हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.