हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज मंदिर हापुड़ में ऋषि बोधोत्सव “भारत भाग्योदय दिवस” के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक शास्त्री ने सूरज बन दूर किया जिसने पापों का अंधेरा वह देव दयानंद मेरा , महापुरुष जन्म लेंगे सूना ना जगत होगा गुरुदेव दयानंद सा दुनिया में कहां होगा आदि अनेकों देशभक्तिपूर्ण ओजस्वी भजनों के द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया आचार्य संजय याज्ञिक ने कहा “वह परमात्मा जो दूरदर्शी है बहुत पहले ही दिव्य शक्तियों को हमारे अंदर अंकुरित कर देता है” इस अवसर पर ऋषि दयानंद के जीवन चरित्र पर एक लघु संगीतमय नाटिका ‘द्रोपदी रंगमंच गाजियाबाद’ द्वारा श्रीमती अदिति सैनी के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मंत्री आर्य केंद्रीय सभा मेरठ से राजेश सेठी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री विजेंद्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर में पवन आर्या , सुरेंद्र कबाड़ी , सुरेश सिंघल , प्रेम प्रकाश आर्य , नरेंद्र आर्य , संजय शर्मा , संदीप आर्य , अमित शर्मा , राकेश गुप्ता , मदनलाल का पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा । वीना आर्या , माया आर्या , प्रतिभा भूषण , अलका सिंघल , शशि सिंघल , रेखा गोयल , निधि आर्या आदि शहर के अनेक महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010