हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ द्वारा आयोजित पर्यावरण शुद्धि व रोगाणु नाशक यज्ञ यात्रा आज प्रातः काल अतरपुरा व प्रेमपुरा तथा सायं काल मे भगवतीगंज, स्वर्ग आश्रम रोड, मंडी पक्काबाग व नई मंडी आदि क्षेत्रों में निकाली गई। जिसमें इन क्षेत्रों के निवासी महिलाओ, पुरुषों व युवाशक्ति ने अपने प्रतिष्ठानों से बाहर आकर इस यज्ञ में विशेष औषधियुक्त सामग्री द्वारा आहुति प्रदान की।
प्रातः कालीन सत्र में क्षेत्र संयोजक श्री मंगल सेन गुप्ता के साथ श्रीमति माया आर्य, राजेन्द्र शर्मा, बीना आर्य, महिला मंत्री श्रीमति पुष्पा आर्य, राधा रमन आर्य, अमित शर्मा, विनय, अवदेश, आशीष, प्रदीप, दीपक आदि तथा सायं कालीन सत्र में क्षेत्र संयोजक व आर्य समाज के प्रधान श्री नरेन्द्र आर्य के साथ पूर्व प्रधान श्री आनंद प्रकाश आर्य, विनेश गर्ग, राधारमण आर्य, अंकित गर्ग व सुभाष गर्ग आदि सक्रिय रूप से उपस्थिति रहे। आर्य समाज के पुरोहित श्री धर्मेन्द्र शास्त्री व ताराचंद द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया।
अनेक नगरवासियों ने इस सकारात्मक, ऊर्जावान पवित्र यज्ञ की उपयोगिता तथा आवश्यकता को समझते हुए यह कार्यक्रम निरंतर कराये जाने की, आर्य समाज के अधिकारियों से मांग की है। जिस पर मंत्री अनुपम आर्य ने आश्वस्त किया कि नगरवासियों की पावन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, पर्यावरण शुद्धि का यह यज्ञ जब तक नगरवासी चाहेंगे, आर्य समाज हापुड़ के तत्वाधान में इसी भांति चलता रहेगा। अतः आप से निवेदन है कि जब भी यह यात्रा आप के द्वार पहुँचे, कोविद-१९ के नियमों का पालन करते हुए, पूर्ण श्रद्धा से इस शुद्धि यज्ञ में आहुति प्रदान करें।
यज्ञ में फॉर्मलडिहाइड गैस विभिन्न क्रियाओं द्वारा काफी मात्रा में उत्पन्न होती है। इसे शक्तिशाली कृमिरोधक, लाभदायक कृमिनाशक तथा धूल को भी कृमिरहित करने वाला माना गया है। क्योंकि यह वाष्पशील होने के कारण शीघ्र ही सर्वत्र फैल जाती है। इस आयोजन का उद्देश्य है कि यज्ञ का यह वैज्ञानिक लाभ इस वैश्विक महामारी के समय में जन जन तक पहुंचे। जिससे हमारा वायुमंडल शुद्ध होवे तथा लाभान्वित मनुष्यों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

आर्य समाज हापुड़ में होने वाले कार्यक्रमों की सूचनाओ हेतु फ़ेसबुक पेज को लाइक करें –
https://www.facebook.com/AryaSamajHapur/
