VIDEO: एआरटीओ ने एक वाहन को कब्जे में लिया, 60 हजार का जुर्माना लगाया

0
76






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ओवरलोड वाहनों और टैक्स जमा न करने वाले वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने अभियान चलाया और एक वाहन को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। समय से टैक्स जमा न कराने के कारण 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी है।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है जो कि टैक्स चोरी कर रहे हैं. साथ ही नियमों को दरकिनार कर ओवरलडिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक वाहन को एआरटीओ ने पुलिस के हवाले कर दिया और 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। एआरटीओ का कहना है कि चेतावनी के बावजूद लगातार नियमों को दरकिनार कर वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है और उन वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो टैक्स चोरी और ओवर लोडिंग कर रहे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here