हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव रघुनाथपुर खेड़ा का अनिल है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 25 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है।आरोपी ने अवैध शराब बेचना स्वीकार किया है।
BUY 2 GET 1 PIZZA FREE @118 only: 8979755041, 7055225333
