मिलावटी शराब के धंधेबाज को दबोचा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा हापुड जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची व अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कच्ची व अपमिश्रित शराब बनाते समय एक आरोपी को रंगहाथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 65 लीटर अवैध कच्ची शराब, 600 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम कुदैनी का अमित है।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में नकली शराब बनाकर चोरी छिपे बेचना स्वीकार किया है।पुलिस ने धंधेबाज को जेल भेज दिया है।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953