सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट पर गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (इंस्टाग्राम) पर आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आकाश गांव रघुनाथपुर थाना पिलखुआ है।आरोपी ने इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डाली थी। पुलिस ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति विवादित व अमर्यादित पोस्ट न डाले वर्ना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
