हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में एक राशन डीलर अरुण के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और फ्री राशन न देने का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंचे एआरओ जगन्नाथ राणा पर भी ग्रामीणों ने राशन डीलर से मिलीभगत का आरोप लगाया और उसका विरोध किया।
दरअसल मामले की शुरुआत लगभग डेढ़ महीने पहले हुई जब गांव के लोगों ने राशन डीलर पर पूरा राशन न देने का आरोप लगाया। मंगलवार को मामले की जांच करने पहुंचे एआरओ पर ग्रामीणों ने राशन डीलर से मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि यह जांच एक बंद गली में मौजूद एक घर में की जा रही थी जहां राशन डीलर भी मौजूद था।
B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31
