सेना के जवान का कैंसर के कारण निधन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी 30 वर्षीय निरंजन सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जिनका कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया। वह पिछले दो वर्षों से बीमारी से जूझ रहे थे। जवान के निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम छा गया। इसके पश्चात पुलिस और sना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
उनका पार्थिव शरीर तिरंगा यात्रा के साथ छिजारसी टोल से उनके गांव लाया गया। गमगीन माहौल में हजारों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी एकत्र हुए। हवलदार निरंजन सिंह ने 2012 में नागपुर में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। बीमारी के चलते उन्हें दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निरंजन सिंह के पिता हरवीर सिंह सीआईएसफ में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत हैं। निरंजन सिंह के निधन से परिवार में कोहराम पसरा है।

CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
