हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना धौलाना के अंतर्गत पीपलैडा बस अड्डे पर हथियार बंद लोगों ने चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया जिससे भतीजे की बाजू टूट गई। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में चाचा-भतीजे बाल-बाल बच गए।
गांव देहरा के नियाज ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के ही सात लोगों ने जो हथियारों से लैस थे, उसके घर में घुस कर हमला कर दिया और मारपीट करने के साथ-साथ हथियारों से फायरिंग भी की। इस हमले में सगीर की बाजू टूट गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।