हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हापुड़ के तत्वाधान में 4 अक्तूबर को अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में लगेगा।
अप्रेंटिस मेले की सफलता के लिए गुरुवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट भवन में जिला मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद हापुड़ के उद्यमी अमन गुप्ता, बैंक अफसर, सेवायोजन अधिकारी आदि शामिल हुए। अप्रेंटिस मेले के माध्यम से लोगों को रोजगार मिलेगा।
B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31
