हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि किसी दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और उपकरण की जरुरत है तो वह सरकार द्वारा जारी कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना का लाभ उठा सकते हैं जिसमें सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन एवं वैसाखी दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन:
जिस भी दिव्यांजन को कृत्रिम अंग तथा उपकरण की आवश्यकता है। वह इस संबंध में विकास भवन के कमरा नंबर 16 में आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके लिए दिवयांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र और एक फोटो जमा कराना होगा।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, 90% लोन सुविधा, Call 9540030099:
