हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना गढ़ी की बेटी ने हापुड़ क्षेत्र का नाम रोशन किया। गांव की मूल निवासी अनुकृति तोमर पुत्री संजीव तोमर ने यूपीएससी सिविल परीक्षा को उत्तीर्ण कर 53वां रैंक हासिल किया है। ग्रामवासियों ने गुरुवार को गांव की बेटी का सम्मान करने के लिए नक्षत्र पाल सिंह की बैठक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी ग्रामवासियों संदीप रावत, अशोक तोमर, महेश तोमर, गजेंद्र तोमर, अजय तोमर, अमित तोमर, राहुल तोमर ने अनुकृति तोमर का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
