अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की फिर आई मौज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की एक बार फिर मौज आ गई है। अब उन्हें 18 रुपए प्रति किलो की दर से तीन माह की तीन किलो चीनी वितरित की जाएगी। चीनी का वितरण 5 मार्च से 20 मार्च तक होगा। जनपद में 5 हजार 805 उपभोक्ता अन्त्योदय राशन कार्ड धारक है।
सस्ते गल्ले की दुकान पर 18 रुपए किलो चीनी मिलेगी। तीन माह की एक साथ चीनी दी जाएगी। जिला पूर्ति निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पांच मार्च से 20 मार्च तक चीनी का वितरण किया जाएगा। कार्डधारक को बाजार से सस्ती चीनी मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा योजना अंतर्गत गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने और राष्ट्रीय एकरुपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निशुल्क खाद्यायन्न वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 योजना के अंतर्गत वितरण सम्पन्न होगा। पांच से 20 मार्च तक अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहू, 21 किग्रा. चावल प्रति कार्ड निशुल्क और प्रत्येक अंत्योदय कार्ड तीन किलो चीनी 18 रुपए प्रति किग्रा. के हिसाब से दी जाएगी। अन्य कार्ड धारकों को पहले की तरह प्रति यूनिट तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं निशुल्क दिया जाएगा।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में