हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ़ अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन और अन्य बीमारियों को रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहा है। नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन जगवीर गुर्जर ने बताया कि बस्ती को दो क्षेत्रों में बांटा गया है। एक हिस्से में सुबह के समय सैनिटाइजेशन तो दूसरे हिस्से में शाम के समय एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है फिर अगले दिन दूसरे हिस्से में सैनिटाइजेशन और पहले हिस्से में एंटी लार्वा का छिड़काव कर संक्रमण को रोकने की कोशिश की जाती है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए नगर पंचायत बाबूगढ़ किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं। इसी के चलते वह इलाके में सैनिटाइजेशन और एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
